महाकुम्भ में ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर लोगों के साथ हो रहा साइबर फ्रॉड, देखें यूपी पुलिस द्वारा जनहित में जारी वीडियो

महाकुम्भ में ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर लोगों के साथ हो रहा साइबर फ्रॉड, देखें यूपी पुलिस द्वारा जनहित में जारी वीडियो

महाकुंभ के दौरान साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए आजकल नए-नए तरीके अपना रहे हैं। प्रयागराज में होटल और रेस्टोरेंट बुकिंग के नाम पर इस समय खूब फर्जीवाड़ा हो रहा है। पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Mahakumbh Cyber Fraud

साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। अब साइबर ठगों ने महाकुंभ के नाम पर ठगी की कोशिश शुरू कर दी है। प्रयागराज में महाकुंभ के नाम पर होटल और रेस्टोरेंट बुकिंग में भी साइबर ठगों ने अपना जाल फैला रखा है। इसे देखते हुए पुलिस ने लोगों को साइबर जालसाजों के जाल में न फंसने और ऐसे लिंक और वेबसाइटों से सावधान रहने के लिए सचेत किया है।

 महाकुंभ में लोगों का आना शुरू हो गया है। ऐसे में लोग अपनी जरूरत के मुताबिक होटल, लॉज और रेस्टोरेंट ऑनलाइन बुक कर रहे हैं। साइबर ठग फर्जी नाम-पते से होटल और लॉज बुक कर लोगों को चूना लगा रहे हैं। लोग ऐसी फर्जी वेबसाइटों के जाल में फंसकर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने सभी को अलर्ट कर दिया है। पुलिस ने सुझाव दिया है कि होटल, लॉज और रेस्तरां की ऑनलाइन बुकिंग करते समय पूरी तरह से जांच करनी चाहिए। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। यदि संभव हो तो होटल में भुगतान का विकल्प अपनाएं। होटल देखने के बाद वहीं पैसे का पेमेंट करें। 

  • होटल, लॉज और रेस्टोरेंट तथा अन्य चीजों की ऑनलाइन बुकिंग हेतु   प्रयाग महाकुम्भ की आधिकारिक वेबसाइट https://kumbh.gov.in/ का ही प्रयोग करें।
  • यदि आपको धोखाधड़ी का संदेह है, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1920 व 1930 पर कॉल करें।
देखें यह वीडियो 👇
Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org