दिनांक 24 से 26 जनवरी, 2025 की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2025' को समारोह पूर्वक आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में।

दिनांक 24 से 26 जनवरी, 2025 की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2025' को समारोह पूर्वक आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में।

मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या: 11 / 2025 / 67 / चार- 2025-1883057 दिनांक 08 जनवरी, 2025 (छायाप्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा दिनांक 24 से 26 जनवरी, 2025 की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस - 2025 ́ को समारोह पूर्वक आयोजित करने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं ।

Uttar Pradesh Foundation Day

उक्त संदर्भित पत्र में मुख्य रूप से निम्न तथ्यों का उल्लेख है:-

1) उत्तर प्रदेश राज्य की स्थापना दिनांक 24 जनवरी, 1950 को हुयी थी। इस दिन प्रदेश का नाम संयुक्त प्रान्त से बदलकर "उत्तर प्रदेश' रखा गया था। वर्ष 2018 से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस को भव्यपूर्ण ढंग से निरन्तर आयोजित किया जा रहा है। उक्त त्रिदिवसीय (24-26 जनवरी के मध्य ) आयोजन विभिन्न विभागों द्वारा जनसहभागिता के सहयोग से मनाया जाता रहा है ।

2) विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर "उत्तर प्रदेश दिवस - 2025" का आयोजन दिनांक 24 से 26 जनवरी, 2025 की अवधि में लखनऊ एवं नोएडा के साथ-साथ अन्य समस्त जनपदों में भी किया जायेगा ।

3) उत्तर प्रदेश दिवस - 2025 के आयोजन की थीम "विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश" है । समस्त विभागों द्वारा इसी थीम पर प्रदर्शनियों, संगोष्ठियों, सम्मेलनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं, रोड शो इत्यादि का आयोजन सुनिश्चित किया जायेगा ।

4 ) 'उत्तर प्रदेश दिवस - 2025' के आयोजन के अन्तर्गत दिनांक 23 जनवरी, 2025 को "नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती ", 24 जनवरी, 2025 को “उत्तर प्रदेश दिवस - 2025 ", दिनांक 25 जनवरी, 2025 को "राष्ट्रीय पर्यटन दिवस / मतदाता जागरूकता दिवस' तथा दिनांक 26 जनवरी, 2025 को "गणतंत्र दिवस' के अवसर पर सभी जनपदों में भव्यपूर्ण ढंग से कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाये।

आदेश की PDF डाउनलोड करें 👇

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org