बी0एड0 के बाद अब एम0एड0 भी एक साल में होगा पूरा
बी0एड0 के बाद अब एम0एड0 भी एक साल में होगा पूरा
नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) एक वर्षीय बीएड के बाद अब एमएड कोर्स को भी एक वर्ष करने की तैयारी में है। इसके लिए एनसीटीई में एक दौर की बैठक हो चुकी है। उम्मीद है कि सत्र 2026-27 में एक वर्षीय एमएड कोर्स शुरू हो जाएगा।
एनसीटीई ने कुछ समय पहले एक वर्षीय बीएड कोर्स को फिर से शुरू करने का फैसला लिया था। अभी तक एमएड कोर्स दो साल का होता है। एनसीटीई के सूत्रों ने बताया कि एक वर्ष के मास्टर प्रोग्राम के लिए टीचिंग संस्थानों से 2025 में आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे।
2026 से कोई भी कर सकता है एक साल का एम0एड0
एनसीटीइ ने कहा कि चाहे किसी उम्मीदवार ने एक साल का बीएड किया हो, दो साल का स्नातक टीचिंग प्रोग्राम किया हो या फिर चार साल का इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) किया हो, तीनों कैटेगरी में छात्र एक साल का एमएड करने के लिए योग्य होंगे। एनईपी 2020 की सिफारिशों के आधार पर यूजीसी ने जून 2024 में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज को शुरू करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की थी। उन्हीं दिशा-निर्देशों के तहत एक साल का एमएड कोर्स शुरू किया जा रहा है।