सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले बीएसए कार्यालय के 18 कर्मचारी

सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले बीएसए कार्यालय के 18 कर्मचारी

गोंडा, अमृत विचार देवीपाटन मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने बुधवार को पंतनगर स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। एडी के निरीक्षण में 18 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। एडी ने बीएसए को नोटिस भेजकर अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया है। 

देवीपाटन मंडल के एडी बेसिक रामसागर पति त्रिपाठी बुधवार की सुबह अचानक पंतनगर स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने बेसिक और परियोजना कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकतर कमरों में सन्नाटा पसरा मिला। परियोजना कार्यालय के निरीक्षण में जिला समन्वयक प्रशिक्षण व जिला समन्वयक निर्माण समेत 6 व बेसिक कार्यालय के 12 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एडी बेसिक ने बताया कि बीएसए को नोटिस देकर अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया गया है। समय पर कार्यालय न पहुंचने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org