सिपाही भर्ती परीक्षा में 25 सवालों के उत्तर गलत निकले, उत्तर कुंजी जारी, नवम्बर के तीसरे सप्ताह जारी होगा कट ऑफ

लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा की सभी 10 पालियों के प्रश्नपत्रों की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov पर इसे 9 नवंबर तक देख सकते हैं। 11 से 19 सितंबर के बीच अभ्यर्थियों द्वारा भेजी गई 70 आपत्तियां सही पाई गईं। इनसे पता चला कि 25 प्रश्नों के उत्तर विकल्प गलत थे। इन प्रश्नों को रद्द कर दिया गया है। बोर्ड ने निर्णय लिया है कि रद्द किए गए प्रश्नों के लिए अंकों का आवंटन उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार होगा।

UP POLICE CONSTABLE RE EXAM ANSWER KEY OUT

भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण के मुताबिक, आपत्तियों से पता चला कि 29 प्रश्नों के लिए एक से अधिक सही विकल्प थे। यह निर्णय लिया गया है कि यदि अभ्यर्थी ने कोई भी एक विकल्प सही भरा है तो उसे सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। इसके अलावा 16 प्रश्नों के उत्तर विकल्प बदले गए हैं।

नवंबर के तीसरे हफ्ते में रिलीज होगी कटऑफ 

यूपी पुलिस में 60,244 सिपाहियों की भर्ती के लिए इस साल 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को 10 पालियों में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसकी कटऑफ नवंबर के तीसरे सप्ताह तक जारी की जाएगी। चयन के अगले चरण (डीवी/पीएसटी) के लिए उम्मीदवारों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

अभ्यर्थी 9 नवंबर तक आंसर की देख सकेंगे

अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर लिंक https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx पर क्लिक करना होगा। फिर इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन्म तिथि व प्रश्न पुस्तिका क्रमांक डालकर लॉगिन करना होगा। इसके बाद उनकी स्क्रीन पर उत्तर कुंजी आ जाएगी। इसे अभ्यर्थी नौ नवम्बर तक देख सकेंगे। भर्ती बोर्ड के मुताबिक जारी उत्तर कुंजी अंतिम है। इसके बाद प्रश्नों व उनके उत्तर विकल्पों और उत्तर कुंजी पर किसी भी तरह की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org