डिजिटल माध्यम से पढ़ाने वाले गुरुजी को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) करेगा पुरस्कृत

लखनऊ, प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी स्कूलों के ऐसे शिक्षक जो ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करा रहे हैं, छात्रों का पंजीकरण व उनकी नियमित उपस्थिति आनलाइन दर्ज कर रहे हैं, सूचनाओं का आदान-प्रदान व विद्यालय प्रबंधन में डिजिटल माध्यम का अधिक से अधिक प्रयोग कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। ऐसे अध्यापकों को इनफार्मेशन-कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आइसीटी) पुरस्कार दिया जाएगा।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से मंगलवार को इस संबंध में सभी जिलों से 30 नवंबर तक सर्वश्रेष्ठ दो-दो शिक्षकों के नाम राज्य स्तरीय आइसीटी प्रतियोगिता के लिए मांगे गए हैं।

Information Communication Technology

एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डा. पवन कुमार की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर जिला स्तर पर पारदर्शी चयन के माध्यम से राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए शिक्षकों के नाम भेजने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश में यह भी कहा गया है कि विद्यालयों में रोचक ढंग से विद्यार्थियों को पढ़ाई कराने पर जोर दिया जा रहा है। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास स्थापित किया गया है और इसका अधिक प्रयोग किया जाए, इसके लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org