ऑनलाइन अटेंडेंस के मामले में प्रदेश का यह जनपद सबसे अव्वल

ऑनलाइन अटेंडेंस के मामले में प्रदेश का यह जनपद सबसे अव्वल

भदोही, बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक और बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की सूची में प्रदेश में कालीन नगरी के नाम प्रसिद्द भदोही जिला शीर्ष पर है जबकि कौशांबी दूसरे स्थान पर है। सूची में पूर्वांचल के भदोही और वाराणसी ही टाॅपटेन में शामिल है। वाराणसी 10वें नंबर पर है। मिर्जापुर 43वें और सोनभद्र 56वें स्थान पर है। प्रदेश स्तर पर रैंकिंग में अव्वल आने पर डीएम विशाल सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सराहना की।

Online Attendance

भदोही जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इसमें करीब छह हजार शिक्षक तैनात हैं। करीब पांच महीने पूर्व शासन के निर्देश पर स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों की डिजिटल हाजिरी शुरू की गई थी। बाराबंकी की रैंकिंग सबसे खराब है। सूची में वह 75वें स्थान पर है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षकों की मेहनत से यह उपलब्धि मिली है।

सोमवार को हुई निपुण असेसमेंट टेस्ट परीक्षा में उपस्थिति के मामले में बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने शिक्षकों को सख्त हिदायत दी थी कि कोई भी बच्चा परीक्षा में अनुपस्थित न रहे। शिक्षकों और अधिकारियों के कड़े परिश्रम ने बच्चों की उपस्थिति के मामले में जिले को टॉप पर पहुंचाकर एक नई उपलब्धि प्राप्त की है।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org