बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी अवकाश तालिका, 2024 में कुल 35 दिनों की छुट्टियों का उल्लेख, RTE द्वारा तय न्यूनतम दिनों से ज्यादा खुलेंगे बेसिक स्कूलयू

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी अवकाश तालिका, 2024 में कुल 35 दिनों की छुट्टियों का उल्लेख, RTE द्वारा तय न्यूनतम दिनों से ज्यादा खुलेंगे बेसिक स्कूल

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी अवकाश तालिका, 2024 में कुल 35 दिनों की छुट्टियों का उल्लेख, RTE द्वारा तय न्यूनतम दिनों से ज्यादा खुलेंगे बेसिक स्कूल

एक नजर में - परिषदीय अवकाश तालिका 2024

  • बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी अवकाश तालिका, वर्ष 2024  में कुल 35 दिनों की छुट्टी का उल्लेख है।
  • अवकाश तालिका, वर्ष 2024 में प्रदत्त 35 अवकाशों में 6 दिन का अवकाश रविवार को पड़ रहा है। अत: छुट्टियों की वास्तविक संख्या 29 दिन ही है।
  • इन 29 दिनों की छुट्टियों में से गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन पर 4 दिन विद्यालय खुले रहेंगे, इसलिए छुट्टियों की संख्या केवल 25 ही होगी।
  • 25 छुट्टियों में से बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश ग्रीष्म अवकाश के दौरान पड़ रही है। इसलिए पूरे साल में सिर्फ 24 दिन ही छुट्टियां होंगी।
  • ग्रीष्मकालीन अवकाश 27 दिनों का होगा, जिसमें 3 दिन रविवार है। अतः प्राप्त ग्रीष्मकालीन अवकाश 24 दिन का होगा।
  • शीतकालीन अवकाश 15 दिनों का होगा, जिसमें 3 दिन रविवार है। अत: प्राप्त ग्रीष्मावकाश 12 दिन का होगा।

अतः ग्रीष्मावकाश, शीतकालीन अवकाश एवं अन्य छुट्टियाँ कुल मिलाकर 60 दिन की होंगी तथा यदि 52 रविवारों को शामिल कर लिया जाये तो विद्यालय 112 दिन बंद रहेगा। (पितृ विसर्जन के लिए आपको इस बार अतिरिक्त छुट्टी मिल सकती है)

कुल 254 दिन स्कूल खुले रहेंगे परिषदीय विद्यालय

आरटीई एक्ट प्राइमरी में 200 दिन और अपर प्राइमरी में 220 दिन स्कूल खोलने की बात करता है। यानी आरटीई एक्ट में लिखे न्यूनतम दिनों से प्राइमरी 54 दिन ज्यादा खुलेगा, जबकि जूनियर 34 दिन ज्यादा खुलेगा।


Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org