Type Here to Get Search Results !

समर्थ पोर्टल से परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, अब 23 दिसंबर तक मौका

Sir Ji Ki Pathshala

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025–26 के विषम सेमेस्टर अंतर्गत स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को राहत दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 23 दिसंबर कर दी है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।



समर्थ पोर्टल से भरना होगा परीक्षा फॉर्म

परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रवेशित छात्र-छात्राएं अपने एनरोलमेंट नंबर के आधार पर लॉगिन बनाकर समर्थ पोर्टल के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करेंगे। ऑनलाइन भरे गए परीक्षा फॉर्म का प्रिंट निकालकर संबंधित संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष या निदेशक कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।

परिसर के छात्रों से नहीं लिया जाएगा परीक्षा शुल्क

उन्होंने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययनरत छात्रों को कोई परीक्षा शुल्क जमा नहीं करना होगा, जबकि अन्य श्रेणी के विद्यार्थियों को नियमानुसार प्रक्रिया का पालन करना होगा।

कॉलेज छात्रों के लिए एनरोलमेंट की व्यवस्था

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का एनरोलमेंट नंबर कॉलेज के समर्थ लॉगिन पर उपलब्ध है। ऐसे छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से पहले अपने कॉलेज से संपर्क कर एनरोलमेंट नंबर प्राप्त करें, इसके बाद ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करें।

रजिस्ट्रेशन के बाद ही फॉर्म भर सकेंगे छात्र

प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित समस्त नियमित छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से पहले लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन के बिना परीक्षा फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कोर्स चयन में बरतें विशेष सावधानी

परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों से अपील की है कि वे परीक्षा फॉर्म भरते समय अपने कोर्स एवं प्रश्नपत्रों का चयन पूरी सावधानी से करें। किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचने के लिए सभी विवरणों की जांच अवश्य करें।

समस्या होने पर यहां करें संपर्क

परीक्षा फॉर्म से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या त्रुटि के समाधान के लिए छात्र व्हाट्सएप नंबर 7991200609 एवं 7991200506 पर संपर्क कर सकते हैं।

Top Post Ad

Bottom Post Ad