लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक (गोपनीय), सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) और सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के कुल 537 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भर्ती से जुड़ी यह प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही है।
19 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
भर्ती बोर्ड के अनुसार, इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 19 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी तिथि तक आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम समय-सीमा भी निर्धारित की गई है।
OTR अनिवार्य
आवेदन वही अभ्यर्थी कर सकेंगे जिन्होंने पहले से ओटीआर (One Time Registration) पूरा कर लिया है। बिना ओटीआर के कोई भी अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होगा।
अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आवेदन करने से पहले पात्रता शर्तों, शैक्षिक योग्यता और अन्य दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ लें, ताकि आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।


Social Plugin