एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) गृह विज्ञान व वाणिज्य विषयों की भर्ती परीक्षा आज, सात जिलों में होगा आयोजन
प्रयागराज। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) के अंतर्गत गृह विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों की भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा रविवार को आयोजित की जा रही है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा।
सात जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश के सात जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर और मेरठ शामिल हैं।
कड़ी निगरानी में होगी परीक्षा
आयोग के अनुसार परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारु ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी के विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रहे।
अभ्यर्थियों के लिए निर्देश
अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने, प्रवेश पत्र के साथ वैध पहचान पत्र लाने और आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।


Social Plugin