प्रयागराज। सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक भर्ती की चयन प्रक्रिया दोबारा शुरू होने जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग सोमवार दोपहर बाद आवेदन पत्र का प्रारूप, समय-सारिणी और अन्य विवरण आधिकारिक वेबसाइट www.basiceducation.up.gov.in पर जारी करेगा। इसके साथ ही 6 सितंबर 2022 को संशोधित परीक्षा परिणाम भी सोमवार से ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगा।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे।
गौरतलब है कि एक जनवरी 2020 को जारी शासनादेश के आधार पर सहायक अध्यापक के 1504 पद और प्रधानाध्यापक के 390 पदों पर नियुक्ति के लिए 17 अक्टूबर 2021 को परीक्षा आयोजित हुई थी। परिणाम 15 नवंबर 2021 को घोषित किया गया, जिसके बाद मामले में विवाद खड़ा हो गया और यह कानूनी प्रक्रिया में उलझ गया।

लंबी न्यायिक सुनवाई के बाद अब चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का मार्ग साफ हो गया है। विभाग ने भर्ती में स्कूल को इकाई मानते हुए आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत नियुक्तियां की जाएंगी।
बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज और दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे, ताकि अभ्यर्थी समय से तैयारी कर सकें और निर्धारित तिथियों पर आवेदन जमा कर सकें।

Social Plugin