टीईटी अनिवार्यता मामले में NCTE ने लिया सुप्रीम कोर्ट का स्टैंड, धारा-23(2) में संशोधन के बिना प्रकरण का पटाक्षेप नहीं दिखता!

टीईटी अनिवार्यता मामले में NCTE ने लिया सुप्रीम कोर्ट का स्टैंड, धारा-23(2) में संशोधन के बिना प्रकरण का पटाक्षेप नहीं दिखता!

वैसे एनसीटीई वालों ने पूरा मन बना रखा है कि टेट अनिवार्यता प्रभावित शिक्षकों पर टेट अवश्य अनिवार्य हो। इसलिए जब तक केन्द्र सरकार इस प्रकरण में अपना दखल नहीं देगी, अध्यादेश/विधेयक लाकर धारा-23(2) संशोधन को समाप्त नहीं करायेगी, तब तक तय मानिए इस प्रकरण का पटाक्षेप किसी भी हालात में नहीं होने वाला है।

TET MATTER NCTE


Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org