UPPSC Prelims 2025: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, प्रदेश के 75 जिलों के 1435 केंद्रों पर होगी परीक्षा
UPPSC Prelims 2025: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, प्रदेश के 75 जिलों के 1435 केंद्रों पर होगी परीक्षा
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीसीएस-2025) एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों में 12 अक्तूबर (रविवार) को दो पालियों में होगी जिसके लिए 6,26,387 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोग ने मंगलवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।
आयोग ने परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए चेतावनी दी है कि नकल या किसी भी अनुचित गतिविधि पर सख्त कार्रवाई होगी।
