ECO Clubs for Mission LiFE के तहत विकसित 'भारत बिल्डथॉन 2025' गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु प्रति विद्यालय ₹ 2000 की स्वीकृति प्रदान किए जाने के सम्बन्ध में।

ECO Clubs for Mission LiFE के तहत विकसित 'भारत बिल्डथॉन 2025' गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु प्रति विद्यालय ₹ 2000 की स्वीकृति प्रदान किए जाने के सम्बन्ध में।

उत्तर प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों के नवाचार और सृजनशीलता को प्रोत्साहित करने हेतु ECO Clubs for Mission LiFE के अंतर्गत Viksit Bharat Buildathon 2025 का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रति विद्यालय ₹2000 का बजट स्वीकृत किया गया है ताकि विद्यालय स्तर पर गतिविधियां प्रभावी रूप से आयोजित की जा सकें।

कार्यक्रम का उद्देश्य और प्रमुख विषय

इस पहल का लक्ष्य विद्यार्थियों में नवाचार, आत्मनिर्भरता और पर्यावरण चेतना का विकास करना है। 

कार्यक्रम चार प्रमुख विषयों पर केंद्रित है —

  • आत्मनिर्भर भारत
  • स्वदेशी
  • वोकल फॉर लोकल
  • समृद्ध भारत

इन विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट, प्रोटोटाइप एवं वीडियो तैयार किए जाएंगे, जिनके माध्यम से विद्यार्थी अपने विचार और समाधान प्रस्तुत करेंगे। विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि आवश्यक स्टेशनरी, पोस्टर, एवं रॉ मैटेरियल की खरीद अनुमन्य बजट सीमा में की जाए।

पोर्टल पर अपलोड एवं अंतिम तिथि

निर्देशों के अनुसार, विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स, प्रोटोटाइप एवं विचारों के वीडियो को Viksit Bharat Buildathon के आधिकारिक पोर्टल vbb.mic.gov.in पर 31 अक्टूबर 2025 तक अपलोड किया जाना अनिवार्य है।

सभी विद्यालयों से आग्रह किया गया है कि अधिकतम प्रविष्टियां समय रहते अपलोड कर दें ताकि अंतिम तिथि पर पोर्टल पर भार या तकनीकी समस्या से बचा जा सके।

प्रशासकीय निर्देश

इस संबंध में जारी पत्र में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA), खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) और DCTs को निर्देशित किया गया है कि वे इन गतिविधियों के सुगम क्रियान्वयन और निगरानी को सुनिश्चित करें।

निष्कर्ष-

Viksit Bharat Buildathon 2025 न केवल विद्यालय स्तर पर नवाचार की संस्कृति को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि मिशन लाइफ के उद्देश्य जीवनशैली में पर्यावरणीय जिम्मेदारी को अपनाने की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध होगा।

आदेश

Viksit Bharat Buildathon 2025










Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org