ऑनलाइन हाजिरी के लिए निकाला तोड़, सिम कार्ड स्कूल में रख हाजिरी लगवाती रही अध्यापिका

ऑनलाइन हाजिरी के लिए निकाला तोड़, सिम कार्ड स्कूल में रख हाजिरी लगवाती रही अध्यापिका

शिमला। सरकारी स्कूलों से गायब रहने पर भी लोकेशन के साथ ऑनलाइन हाजिरी लगाने के लिए कुछ शिक्षक अब नए हथकंडे अपना रहे हैं। राजधानी के एक स्कूल में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। शहर के मेफिल्ड स्कूल की एक अध्यापिका ने ऑनलाइन हाजिरी के लिए अपने मोबाइल से सिम कार्ड निकाल कर स्कूल में रखवा दिया।

स्कूल से गैरहाजिर होने के बाद वह अन्य शिक्षकों की मदद से हाजिरी मार्क करवाती रहीं । अध्यापिका खुद 29 सितंबर से स्कूल नहीं आई थीं। तीन अक्तूबर को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के औचक निरीक्षण में जब मामला खुला तो अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही, उनका साथ देने वाले तीन अन्य शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा

मेफिल्ड स्कूल का मामला लोकेशन के साथ ऑनलाइन हाजिरी के लिए निकाला था तोड़, निरीक्षण में पकड़ीं

गया है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए ऑनलाइन हाजिरी लगाना अनिवार्य किया गया है। मिडल स्कूल मेफिल्ड की एक अध्यापिका ने लोकेशन के साथ ऑनलाइन हाजिरी का नायाब तोड़ निकाला। वह पांच दिन स्कूल नहीं आ रहीं थीं, लेकिन उसकी लोकेशन के साथ हाजिरी रोज लग रही थी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के निरीक्षण में सामने आया कि अध्यापिका ने स्कूल में हाजिरी के लिए सिमकार्ड रखवा था। इसकी मदद से वह अन्य शिक्षकों की सहायता से अपनी हाजिरी मार्क करवातीं रहीं। व्यूरो


Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org