देशभर के शिक्षक टीईटी के विरोध में एकजुट, 24 नवम्बर को दिल्ली कूच का ऐलान

देशभर के शिक्षक टीईटी के विरोध में एकजुट, 24 नवम्बर को दिल्ली कूच का ऐलान

टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) को सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने के फैसले के खिलाफ देशभर के शिक्षकों का विरोध अब आंदोलन का रूप ले रहा है। विभिन्न शिक्षक संगठनों के संयुक्त मंच, अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा, ने आगामी 24 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विशाल प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसमें देशभर से लाखों शिक्षकों के शामिल होने की उम्मीद है।

TET Matter

मोर्चा से जुड़े नेताओं के अनुसार, यह आंदोलन केवल परीक्षा के विरोध तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षकों की गरिमा, रोजगार सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था में स्थिरता से भी जुड़ा है। उनका कहना है कि पहले से नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी को अनिवार्य करना अनुचित है, क्योंकि उन्होंने पहले ही चयन प्रक्रिया के तहत योग्यता प्राप्त की है।

25 अक्टूबर से जनसंपर्क अभियान शुरू

आंदोलन की तैयारी को गति देने के लिए 25 से 31 अक्टूबर तक देश के हर जिला मुख्यालय पर बैठकों और जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इन बैठकों में शिक्षक संगठन अपने सदस्यों को आंदोलन के स्वरूप, उद्देश्य और आगामी रणनीति की जानकारी देंगे। दिवाली के त्यौहार के बाद से ही शिक्षक इन तैयारियों में सक्रिय हो गए हैं और सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय शिक्षण संस्थानों तक आंदोलन के समर्थन में प्रचार शुरू कर दिया गया है।

सरकार से संवाद या टकराव?

शिक्षक संगठनों ने सरकार से संवाद की अपील भी की है, लेकिन स्पष्ट किया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 24 नवंबर का दिल्ली कूच ऐतिहासिक आंदोलन साबित होगा। मोर्चा का कहना है कि सरकार को शिक्षकों की भावनाओं को समझना चाहिए और पहले से नियुक्त शिक्षकों को अनिवार्य टीईटी परीक्षा से मुक्त करना चाहिए।

अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि सरकार इस बढ़ते विरोध पर क्या रुख अपनाती है — संवाद का रास्ता या आंदोलन की तैयारी में जुटे लाखों शिक्षकों से टकराव का।

Stay updated for latest| Basic Shiksha News | Lesson Plan | Teachers Diary | GK World | Government Orders | UPTET | CTET | D.El.Ed | B.ED | Teachers Recruitment | Study Resources | SMC MEETING| Eco Club | Exclusive Update | Manav Sampada|SIR JI KI PATHSHALA by www.sirjikipaathshala.in website.

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org