निपुण प्लस ऐप के जरिए होगी दिसंबर में निपुण परीक्षा का पहला डिजिटल मूल्यांकन
निपुण प्लस ऐप के जरिए होगी दिसंबर में निपुण परीक्षा का पहला डिजिटल मूल्यांकन | Nipun Plus App
नोएडा जिले के परिषदीय स्कूलों में दिसंबर 2025 में पहली बार निपुण परीक्षा निपुण प्लस ऐप के माध्यम से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 80 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से भाषा और गणित में बच्चों की दक्षता बढ़ाने के लिए निपुण अभियान चलाया जा रहा है, और 2026-27 तक सभी छात्रों को निपुण घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राज सिंह यादव ने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की परीक्षा डीएलएड के प्रशिक्षुओं द्वारा कराई जाएगी, जिन्हें इसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ऐप के जरिए शिक्षकों को प्रत्येक बच्चे का रियल टाइम मूल्यांकन करने में सुविधा होगी, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बन सकेगी। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार हर बच्चे के मूल्यांकन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि कोई कमी न रह जाए।
यह ऐप ऑफलाइन मोड में भी काम करता है और इसमें विद्यार्थियों के लिए विषयवार प्रश्न बैंक उपलब्ध है। ब्लॉक स्तर पर एआरपी और एसआरजी की टीम स्कूलों का आकलन करेगी और निपुण स्टेटस के आधार पर अंतिम सूची प्रदेश परियोजना को भेजी जाएगी। इसके बाद राज्य टीम परीक्षा की तिथि घोषित करेगी। यह पहल बुनियादी शिक्षा और गणितीय कौशल के सुधार में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को डिजिटल एवं पारदर्शी बनाएगी।
