प्रधानाध्यापक और बीएसए विवाद पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी, संगठन ने की निष्पक्ष जांच की मांग

प्रधानाध्यापक और बीएसए विवाद पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी, संगठन ने की निष्पक्ष जांच की मांग

सीतापुर जनपद में शिक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के बीच हुए वाद विवाद व मारपीट आदि को जिला संगठन को निर्देश दिया गया है, जिला संगठन अपने स्तर से बैठक करते हुए मामले के स्वयं जांच करते हुए अवगत कराएगी। एकतरफा कार्यवाही से शिक्षक समाज आहत है।

BSA कार्यालय से जारी वीडियो में एक पक्ष की बातों को ही रखा जा रहा है तथा कुछ ऑडियो भी वायरल है जिसमे शिक्षक को अनावश्यक दबाव भी बनाया जा रहा है। बुजुर्ग शिक्षक इतना बड़ा कदम बिना समस्या के नही उठायेगा।

यदि दो दिनों के बीच उचित कार्यवाही नहीं होती है तो प्रदेश के सभी जनपद के शिक्षक संगठन जिला अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को निष्पक्ष जांच के लिए पत्र लिखते हुए कार्यवाही की मांग करेंगे।

शिक्षक संगठन सदैव शिक्षक के हित के लिए और समाज को नई दिशा प्रदान करने के लिए प्रेरित रहता है और लोगों को प्रेरित करता भी है।

डॉ0 दिनेश चंद्र शर्मा
अध्यक्ष,
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ
Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org