बीएसए कार्यालय में मारपीट की घटना निःसंदेह निंदनीय है, किंतु सीसीटीवी फुटेज की हो निष्पक्ष जांच, जानें एक प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी घटनाक्रम
बीएसए कार्यालय में मारपीट की घटना निःसंदेह निंदनीय है, किंतु सीसीटीवी फुटेज की हो निष्पक्ष जांच, जानें एक प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी घटनाक्रम
बीएसए महोदय (सीतापुर) पर हुआ हमला निस्संदेह अत्यंत निन्दनीय है। इस घटना ने पूरे शिक्षा विभाग को शर्मसार कर दिया है।, जानिए एक प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी घटना क्रम, पूरी सीसीटीवी की फुटेज की हो जाँच।
बीएसए महोदय (सीतापुर) पर हुआ हमला निस्संदेह अत्यंत निन्दनीय है। इस घटना ने पूरे शिक्षा विभाग को शर्मसार कर दिया है।
यदि पूरी फुटेज जारी हो जाए तो अनेक ऐसे चेहरे उजागर होंगे जो बाहर शिक्षकों के हितैषी बनकर घूमते हैं, लेकिन भीतर एक शिक्षक की पिटाई में शामिल थे।
राजीव गौड़
परसेंडी-सीतापुर
- इस घटना के वास्तविक कारणों की गहन जांच विभागेत्तर जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में होनी चाहिए।
- महेंद्र वर्मा जी प्रकरण की पूरी सीसीटीवी फुटेज (लगभग 25–30 मिनट, आने से लेकर जाने तक) सार्वजनिक की जाए।
- पीड़ित शिक्षक का पक्ष भी सुना जाए तथा उनकी डाक्टरी जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए, उसके बाद ही कोई कानूनी कार्रवाई की जाए।
यदि पूरी फुटेज जारी हो जाए तो अनेक ऐसे चेहरे उजागर होंगे जो बाहर शिक्षकों के हितैषी बनकर घूमते हैं, लेकिन भीतर एक शिक्षक की पिटाई में शामिल थे।
- प्रत्येक दोषी चाहे वह कोई भी हो, उस पर कठोर विधिक कार्यवाही हो।
- बिना दोनों पक्षों की बात सुने, एकतरफा निर्णय लेना न केवल अनुचित बल्कि न्याय के विरुद्ध भी है।
राजीव गौड़
परसेंडी-सीतापुर
