अब चयन वेतनमान स्वीकृति की कार्यवाही मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से वर्ष में केवल दो बार, जनवरी और जुलाई में।
अब चयन वेतनमान स्वीकृति की कार्यवाही मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से वर्ष में केवल दो बार, जनवरी और जुलाई में।
चयन वेतनमान स्पेशल EXCLUSIVE🚩🚩🚩*
- महानिदेशक, स्कूल शिक्षा द्वारा 22 सितम्बर 2025 को समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के अनुसार....`
- अब चयन वेतनमान की स्वीकृति वर्ष में केवल दो बार — जनवरी और जुलाई में की जाएगी।
- यह वेतनमान प्रभावी कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 10 वर्ष पूर्ण होने के बाद ही देय होगा।
- बकाया एरियर भी जनवरी अथवा जुलाई में ही प्रदान किया जाएगा।
उदाहरण:
- यदि 72825 बैच के निर्भय सिंह जी ने कार्यभार 9 नवम्बर 2015 को ग्रहण किया है, तो उनके 10 वर्ष 9 नवम्बर 2025 को पूर्ण होंगे।
- नई व्यवस्था के अनुसार, उनका चयन वेतनमान जनवरी 2026 में स्वीकृत होगा। इस स्थिति में 9 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2025 तक का एरियर देय होगा।
नियम:
- जिन अध्यापकों का कार्यभार ग्रहण तिथि जुलाई से दिसम्बर के बीच आता है, उन्हें चयन वेतनमान आगामी जनवरी में मिलेगा।
- जिन अध्यापकों की कार्यभार ग्रहण तिथि जनवरी से जून के बीच आती है, उन्हें चयन वेतनमान आगामी जुलाई में स्वीकृत होगा।*
उपर्युक्त विषयक कार्यालय, महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, लखनऊ उoप्रo द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में ऑनलाइन पोर्टल पर संचालित परिषद के विभिन्न मॉडयूलों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक में प्रत्येक माह चयन वेतनमान के प्रकरणों को अग्रसारित करने के स्थान पर मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक वर्ष केवल माह जनवरी व माह जुलाई में चयन वेतनमान सम्बन्धी प्रकरणों का निस्तारण करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये है।
उक्त क्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ द्वारा बैठकों में चयन वेतनमान ऑनलाइन पोर्टल की समीक्षा की गयी है, जिसमें जनपद अलीगढ़ में चयन वेतनमान पोर्टल पर लंबित आवेदनों को निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया है। दिनांक 22.09.2025 द्वारा चयन वेतनमान ऑनलाइन प्रशिक्षण आहुत किया गया, जिसमें ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित शिक्षकों की सूची को प्रेषित करने के सम्बन्ध अवगत करा दिया गया है, कि जिन शिक्षकों के चयनवेतनमान पूर्व में स्वीकृत किए जा चुके है, अथवा ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित ( पूर्व मे स्वीकृत, और पात्र सूची) दिख रहे शिक्षको की सूची पर निर्णय लेने के उपरांत ही आगे अग्रसारित किए जाएंगें। अतः जिन शिक्षकों को चयन वेतनमान स्वीकृत हो चुके है, उनके पत्रांक / आर्डर संख्या दिनांक को अंकित करते हुए निस्तारित करे तथा शेष पात्र शिक्षकों की सूची को अधोहस्ताक्षरी पोर्टल पर प्रेषित करें।
अतः उक्त के क्रम में आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि आप मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक वर्ष केवल माह जनवरी व माह जुलाई में ही चयन वेतनमान सम्बन्धी प्रकरणों की कार्यवाही पूर्ण कर, परीक्षण कर (किसी भी प्रकार की कार्यवाही गतिमान न हों / न ही कोई दण्ड दिया गया हो करतें हुए 30 जून व 31 दिसम्बर तक पात्र शिक्षिक / शिक्षिकाओं के चयन वेतनमान ऑनलाइन मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। मानव सम्पदा पोर्टल पर चयन वेतनमान पत्रावलियों की भली-भांति परीक्षण करते हुए समस्त पोर्टल की कार्यवाही मूल्याकन पात्र / अपात्र शिक्षको का मूल्यांकन कर पात्र शिक्षकों की सूची 03 दिवस में अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित / अग्रसारित करें, अन्यथा की स्थिति में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका निर्धारित किया जायेगा ।
डॉ राकेश कुमार सिंह) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

