Press Note : मोबाइल फोरेंसिक वैन के सम्बन्ध में।

Press Note : मोबाइल फोरेंसिक वैन के सम्बन्ध में।

प्रेस नोट (मोबाइल फोरेंसिक वैन के सबंध में)

01 जुलाई, 2024 से लागू नवीन भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम 2023 (BNSS-2023) की धारा 176(3) के अनुसार पुलिस को 07 वर्ष या उससे अधिक की सजा के प्रावधान वाले अपराधों में फोरेंसिक विशेषज्ञ (Forensic Expert) से घटनास्थल का निरीक्षण कराना अनिवार्य किया गया है।

  • राज्य के सभी जनपदों एवं कमिश्नरेट में पूर्व से उपलब्ध एक- एक फोरेंसिक वैन के अतिरिक्त दूसरी मोबाइल फोरेंसिक वैन उपलब्ध कराने हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 18.08.2025 को 75 मोबाइल फोरेंसिक वैन का फ्लैग ऑफ किया गया। 
  • तकनीकी सेवाएँ मुख्यालय एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला उ०प्र० के प्रभारी के विशेष प्रयासों से प्राप्त यह Mobile Forensic Vans अत्याधुनिक किट्स से सुसज्जित रहेंगी एवं एक्सपर्ट्स द्वारा घटनास्थलों पर वैज्ञानिक साक्ष्यों के संग्रहण, पैकिंग, लेबलिंग, फॉरवर्डिंग के साथ रक्त, सीमेन आदि की प्रारम्भिक जाँच मौके पर ही की जा सकेगी। 
  • इनमें Crime Scene Protection / Cordoning Kit, Crime Scene Evidence Collection, Preservation and Packing Kit, Crime Scene Preliminary Examination Kit, Crime Scene Preliminary Narcotics Drugs Detection Kit शामिल हैं। 
  • यह Mobile Forensic Vans प्रदर्शों को सुरक्षित लाने-ले जाने के लिए छोटे रेफ्रिजरेटर तथा साक्ष्य संकलन, रिकार्डिंग हेतु Laptop, Video Camera, Hard disks etc. से सुसज्जित हैं।
  • इस प्रकार, मोबाइल फोरेंसिंक वैन की मदद से प्रदेश के सभी जनपदों में फोरेंसिक एक्सपर्ट्स का अपराध स्थल पर तत्काल पहुँचना एवं मौके पर ही विभिन्न प्रारम्भिक फोरेंसिक जांच करना सुनिश्चित किया जा सकेगा। 
  • इस वैन की मदद से दूरस्थ या कम संसाधन वाले क्षेत्र भी अत्याधुनिक फोरेंसिक क्षमताओं का लाभ उठा सकेंगे।

पुलिस अधिकारियों/ विवेचकों को जांच प्रणाली का आधुनिकीकरण करना अनिवार्य हो गया है और इसी दिशा में मोबाइल फोरेंसिक वैन एक क्रांतिकारी कदम है- जिससे न्यायिक प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, समयबद्ध और पीड़ित केन्द्रित (Victim Centric) बनेगी, जिससे उ०प्र० शासन की मंशा के अनुरूप अपराधियों को शीघ्र दण्ड मिल सके और पीड़ित को न्याय मिल सके।

कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी उ०प्र०, प्रमुख सचिव गृह श्री संजय प्रसाद जी, पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 श्री राजीव कृष्णा जी, UPSIFS के निदेशक डॉ0 जी.के. गोस्वामी एवं वरिष्ठ पुलिस प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। UPSIFS, कानपुर रोड, लखनऊ कार्यक्रम की रुपरेखा एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री नवीन अरोरा, अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाएँ द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org