पुरानी रिक्तियों पर संशोधित नियमावली 2025 के तहत खण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) पदोन्नति का राजकीय शिक्षक संघ करेगा विरोध।
पुरानी रिक्तियों पर संशोधित नियमावली 2025 के तहत खण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) पदोन्नति का राजकीय शिक्षक संघ करेगा विरोध।
शैक्षिक सामान्य शिक्षा संवर्ग (समूह ख) पदों पर पदोन्नति के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा अधीनस्थ राजपत्रित शिक्षक (पुरुष/महिला) तथा निरीक्षण शाखा (खंड शिक्षा अधिकारी) की मांगी गई गोपनीय आख्या पर राजकीय शिक्षक संघ ने अपनी असहमति जताते हुए विरोध करने का निर्णय लिया है।