प्रेरणा पोर्टल और UDISE पर ‘संख्या में अंतर’ के मुख्य कारण जानें!

प्रेरणा पोर्टल और UDISE पर ‘संख्या में अंतर’ के मुख्य कारण जानें!

प्रेरणा पोर्टल और यूडाइस पर ‘संख्या में अंतर’ के मुख्य कारण ये हैं -

1. SO2 ऑप्शन की अनुपलब्धता

परिषदीय स्कूलों के नए प्रवेश में अधिकांश संख्या उन बच्चों की होती जो ड्रॉपआउट/पंजाब-हरियाणा वाले या ऐसे प्राइवेट स्कूलों से आते हैं जिनका यूडाइस पर कोई रिकॉर्ड नहीं है.. ऐसे बच्चों को बिना SO2 व्यवस्था के जोड़ना संभव नहीं, जो अभी एक्टिवेट ही नहीं की गई।

2. बिना आधार वाले बच्चे

परिषदीय विद्यालयों में नए प्रवेश के अंतर्गत हर जगह कई ऐसे बच्चों का एडमिशन है जिनके आधार नहीं हैं या अभी बनने की प्रकिया में है, ऐसे बच्चे प्रेरणा पर तो ऐड हो जाते यूडाइस पोर्टल पर नहीं।

3. इम्पोर्ट के लिए अनुपलब्ध

कई मान्यता प्राप्त स्कूल अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद भी बकाया फीस या अन्य कारण की वजह से लेफ्ट ही नहीं करते हैं जिससे वहां से आये बच्चे यूडाइस पर इम्पोर्ट नहीं हो पाते हैं और अंतर बना रहता।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org