राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2025 हेतु प्रस्तुतीकरण / साक्षात्कार के संबंध में।
राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2025 हेतु प्रस्तुतीकरण / साक्षात्कार के संबंध में।
महोदय,
कृपया राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार 2025 के अन्तर्गत आपके जनपद से जनपदीय चयन समिति द्वारा अग्रसारित प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का प्रस्तुतीकरण / साक्षात्कार शासन अर्द्धशासकीय पत्र संख्या-835 (1) / 15-8-2025-2005 (3) / 2021 दिनांक 01 अगस्त, 2025 द्वारा अपर विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में गठित राज्य चयन समिति द्वारा दिनांक 04 अगस्त, 2025 (दिन - सोमवार) को पूर्वाह्न 10:00 बजे कार्यालय - समग्र शिक्षा (माध्यमिक), पार्क रोड, लखनऊ (शिविर कार्यालय), शिक्षा निदेशालय (माध्यमिक), लखनऊ में आयोजित किया गया है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि संलग्न सूची के अनुसार अपने जनपद के सम्बन्धित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को अभिलेखों सहित उक्त साक्षात्कार में ससमय उपस्थित होने हेतु सूचित करना सुनिश्चित करें।
संलग्नक-उक्तवत्
भवदीय
(गणेश कुमार)
संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) कृते शिक्षा निदेशक (बेसिक)
उत्तर प्रदेश, लखनऊ


