अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 8वें वेतन आयोग के गठन के लिए कर्मचारियों ने की गेट मीटिंग
अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 8वें वेतन आयोग के गठन के लिए कर्मचारियों ने की गेट मीटिंग
लखनऊ। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर शुक्रवार को प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में भोजन अवकाश के दौरान कर्मचारियों ने एकत्र होकर 8वें वेतन आयोग के गठन की मांग की।
इस दौरान आउटसोर्स कर्मियों ने भी आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नियमितीकरण संबंधित मांगे उठाईं। महासंघ से जुड़े राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी के नेतृत्व में गेट मीटिंग हुई। लखनऊ के साथ ही झांसी, गोरखपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, प्रयागराज, बरेली, अलीगढ़, मेरठ, नोएडा, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, इटावा, मथुरा, मिर्जापुर, शोल्डर लेंडर्स, सुधीर भारती आदि उपस्थिति रहे।
