युग्मित (Paired) हुए विद्यालयों के कार्यरत समस्त अध्यापक पोर्टल पर प्रदर्शित डेफिसिट विद्यालयों में पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं, देखें आदेश
युग्मित (Paired) हुए विद्यालयों के कार्यरत समस्त अध्यापक पोर्टल पर प्रदर्शित डेफिसिट विद्यालयों में पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं, देखें आदेश
कृपया उपर्युक्त विषयक इस कार्यालय के पत्र पत्र /9186-9266/2025-26, दिनांक 27.07.2025 एवं संख्या-बे०शि०प० संख्या-बे०शि०प० /9267-7347/2025-26, दिनांक 26.07.2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्वेच्छा से अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन के सम्बन्ध में संशोधित समय सारिणी जारी की गयी है।
अवगत कराना है कि ऐसे विद्यालय जो किसी विद्यालय में युग्मित हुये हैं, में कार्यरत समस्त अध्यापकों द्वारा पोर्टल पर प्रदर्शित शिक्षकों की आवश्यकता वाले (Deficit) विद्यालयों के सापेक्ष इस हेतु निर्दिष्ट बेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
