अंतः जनपदीय स्वैच्छिक स्थानांतरण / समायोजन विषयक कार्यमुक्त / कार्यभार ग्रहण हेतु संलग्नक

अंतः जनपदीय स्वैच्छिक स्थानांतरण / समायोजन विषयक कार्यमुक्त / कार्यभार ग्रहण हेतु संलग्नक

संलग्नक विवरण क्रमानुसार इस तरह फाइल में टैग किए जाएंगे - 

  1. सचिव महोदय, बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्गत स्थानांतरण आदेश का प्रथम पृष्ठ, अंतिम पृष्ठ, और वह पृष्ठ जिस पर संबंधित का नाम अंकित हों)
  2. ऑन लाइन पोर्टल पर सर प्लस रजिस्ट्रेशन हेतु किए गए आवेदन/पंजीकरण की प्रति
  3. ऑन लाइन आवेदन में पोर्टल पर संलग्न किए गए पहचान प्रमाण पत्र की छायाप्रति
  4. कार्यमुक्त होने वाले विधालय का कार्यमुक्त प्रमाण पत्र की मूल प्रति
  5. कार्यमुक्त होने वाले विद्यालय से निर्गत अदेय प्रमाण पत्र की मूल प्रति
  6. समस्त पदस्थापना आदेश एवं कार्यभार ग्रहण आख्या की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां
  7. ई सर्विस बुक की स्वप्रमाणित प्रति 
  8. समस्त एकेडमिक अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र की छायाप्रतियां
  9. निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, 

नोट : सभी दस्तावेज़ स्वप्रमाणित होने आवश्यक है, उपरोक्त क्रमानुसार 3 सेट में फाइल बना ले, एक फाइल कार्यमुक्त होने वाली बीआरसी पर जमा करनी है, एक फाइल कार्यभार ग्रहण करने वाली बीआरसी पर देनी होगी, तीसरी फाइल आप की आवश्यकता अनुसार

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org