बीईओ पदोन्नति कोटा बढ़ाने का राजकीय शिक्षक करेंगे विरोध
बीईओ पदोन्नति कोटा बढ़ाने का राजकीय शिक्षक करेंगे विरोध
प्रयागराज, सामान्य शैक्षिक संवर्ग (समूह-ख) के पदों पर नियम विरुद्ध ढंग से खण्ड शिक्षा अधिकारियों (BEO) का पदोन्नति कोटा 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत किए जाने के प्रयास को राजकीय शिक्षक स्वीकार नहीं करेंगे।
इसके विरोध में राजकीय शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से यहां मुलाकात की और मांग के संबंध में ज्ञापन दिया। उपमुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि राजकीय शिक्षकों के भविष्य के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री को राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय एवं प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति के लिए तीन वर्ष पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए, जो कि खण्ड शिक्षा अधिकारियों के पास नहीं है।