अब डाकघर (Post Office) में भी हो सकेगा ऑनलाइन भुगतान।
अब डाकघर (Post Office) में भी हो सकेगा ऑनलाइन भुगतान।
नई दिल्ली, एजेंसी। देशभर के पोस्ट ऑफिस काउंटर पर लोग आगामी अगस्त महीने से ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। पोस्ट ऑफिस अपने आईटी सिस्टम में एक नए एप्लिकेशन के रोलआउट को पूरा करने के बाद काउंटरों पर डिजिटल भुगतान स्वीकार करना शुरू कर देगा।
पोस्ट ऑफिस अभी डिजिटल भुगतान स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उनके खाते यूपीआई सिस्टम से सिंक नहीं हैं। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि डाक विभाग अपने आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को लागू कर रहा है जिसमें नए एप्लिकेशन होंगे जो डायनेमिक क्यूआर कोड के साथ लेनदेन करने में सक्षम होंगे।