जिले के अंदर (अंतःजनपदीय) म्यूचुअल ट्रासंफर के पेयरिंग की प्रक्रिया देखें।

जिले के अंदर (अंतःजनपदीय) म्यूचुअल ट्रासंफर के पेयरिंग की प्रक्रिया देखें।

नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें - 

  • सर्वप्रथम आप म्यूचुअल लिंक पर क्लिक करेंगे। 👉 https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ApplicantLogin_intraMutual.aspx
  • उसके बाद अपना ehrms कोड और मोबाइल नंबर डालेंगे जिससे आपके मोबाईल पर ओटीपी आएगा।
  • उस ओटीपी को भरेंगे।
  • एक पेज खुलकर आएगा और उसके बाएं किनारे पर तीन से चार ऑप्शन दिखेंगे।
  • Fill Application ऑप्शन को क्लिक करेंगे, जिसमें जिससे पेयरिंग कराना हैं उसका ehrms code और मोबाईल नंबर डालना हैं। एक otp आपके म्यूचुअल साथी के मोबाईल पर जायेगा, वही ओटीपी भर देना है।
  • आपकी पेयरिंग कंप्लीट हो जाएगी। ✅

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org