उ.प्र. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की 10वीं की परीक्षा में 92.58 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 12वीं में 87.82 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए सफल
उ.प्र. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की 10वीं की परीक्षा में 92.58 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 12वीं में 87.82 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए सफल
लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार पूर्व मध्यमा द्वितीय (10वीं) में 92.58 प्रतिशत और उत्तर मध्यमा द्वितीय (12वीं) में 87.82 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। मऊ के विद्यांशु शर्मा ने 10वीं में 93.42 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि 12वीं में जौनपुर की भूमिका ने 85.21 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया है। परिषद ने दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में शीर्ष 10 विद्यार्थियों की सूची भी जारी की है।
27 फरवरी से 12 मार्च तक प्रदेश के 247 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हुई थी। पहली बार पूरी परीक्षा प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई गई, जिससे पारदर्शिता बढ़ी और नकल पर रोक लगी। प्रदेश के 1265 संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में से 1075 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार न केवल परिणाम भी बेहतर रहा।
10वीं में 13,574 और 12वीं में 5,160 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। टाप-10 में छात्राओं की मजबूत उपस्थिति रही है। 12वीं में 11 और 10वीं में पांच छात्राएं प्रदेश स्तर पर चमकीं हैं। बुधवार को लखनऊ स्थित निदेशक माध्यमिक शिक्षा के शिविर कार्यालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव और संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव शिवलाल ने संयुक्त रूप से परिणाम जारी किए।
