आज 02 मई, 2025 को पूर्वाह्नन 11:00 बजे से होने वाली महत्वपूर्ण ऑनलाइन गोष्ठी (Youtube Session) में सभी का ज्वाइन करना अनिवार्य

आज 02 मई, 2025 को पूर्वाह्नन 11:00 बजे से होने वाली महत्वपूर्ण ऑनलाइन गोष्ठी (Youtube Session) में सभी का ज्वाइन करना अनिवार्य

कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें ,जो कि *शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित करने तथा आगामी प्राथमिकताओं के सबंध में अभिमुखीकरण* हेतु राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा द्वारा *दिनांक 02 मई, 2025 को पूर्वाह्नन 11:00 बजे से महत्वपूर्ण ऑनलाइन गोष्ठी (यू-ट्यूब सेशन) का आयोजन* किए जाने के संबंध में है।

YouTube Live Session

      उक्त ऑनलाईन गोष्ठी में सभी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, शिक्षक संकुल, ARP एवं SRG की प्रतिभागिता अनिवार्य है। 

यू-ट्यूब सेशन का लिंक-👇

https://youtube.com/live/6bMVSkMTEms?feature=share 

   निर्देशित किया जाता है कि उक्त यू-ट्यूब सेशन में *जनपद के समस्त प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, शिक्षक संकुल, ARP एवं SRG* की ससमय प्रतिभागिता सुनिश्चित कराते हुये स्वयं भी प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

 *आज्ञा से,*
 *महानिदेशक*
 *स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*


Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org