जिला समन्वयक पद पर 5 वर्ष की प्रतिनियुक्ति समाप्त होने पर शिक्षकों को स्कूल में ही पढ़ाना होगा, नहीं मिली हाईकोर्ट से राहत
जिला समन्वयक पद पर 5 वर्ष की प्रतिनियुक्ति समाप्त होने पर शिक्षकों को स्कूल में ही पढ़ाना होगा, नहीं मिली हाईकोर्ट से राहत
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 30 शिक्षक, जो प्रतिनियुक्ति पर जिला समन्वयक बनाए गए थे उनका समय पूरा हो गया है। प्रतिनियुक्ति की पांच वर्ष की अवधि पूरी कर चुके शिक्षक अब फिर अपने मूल विद्यालय में शिक्षण कार्य संभालेंगे। हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ से उन्हें कोई राहत नहीं मिली है।
पांच वर्ष पूर्व बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर में कई शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर जिला समन्वयक के रूप में नियुक्त किया था। इन शिक्षकों को प्रशिक्षण, बालिका शिक्षा तथा सामुदायिक सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
हालांकि प्रतिनियुक्ति की अवधि समाप्त होने के बाद भी ये शिक्षक समन्वयक पद पर बने रहना चाहते थे और इसी को लेकर उन्होंने न्यायालय में याचिका दाखिल की थी। उनका तर्क था कि अनुभव और दक्षता के आधार पर उन्हें दोबारा यह जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। हाई कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि निर्धारित अवधि के बाद शिक्षकों को अपने मूल नियुक्ति स्थल यानी स्कूल में लौटना होगा।
