यू-डायस+ 2024-25 के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययरनत छात्रों की स्टूडेण्ट प्रोफाइल तथा ड्रापबाक्स सम्बन्धी समीक्षा बैठक के सम्बन्ध में ।

यू-डायस+ 2024-25 के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययरनत छात्रों की स्टूडेण्ट प्रोफाइल तथा ड्रापबाक्स सम्बन्धी समीक्षा बैठक के सम्बन्ध में।

उपरोक्त विषयक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के विभिन्न पत्रों, आनलाइन समीक्षा बैठकों तथा व्हाट्सअप ग्रुप में दैनिक रिपोर्ट के माध्यम से समस्त जनपदों को यू-डायस + 2024-25 की गतिविधियों को समयान्तर्गत पूर्ण किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। यू-डायस की गतिविधि स्टूडेण्ट प्रोफाइल के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं के विवरण के अपडेशन में कतिपय विसंगतियां प्रदर्शित हो रही है। आपके जनपद में डाटा इण्ट्री की गतवर्ष के नामांकन की तुलना में अत्यधिक अन्तर प्रदर्शित हो रहा है। यह स्थिति कदापि स्वीकार्य नहीं है। दिनांक 02.05.2025 को यू-डायस + पोर्टल से प्राप्त डाटा इण्ट्री की प्रगति रिपोर्ट संलग्न है।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि यू-डायस + 2024-25 में स्टूडेण्ट प्रोफाइल के अन्तर्गत Not Started, In-progress तथा DropBox से इंपोर्ट किये गये छात्र विवरण के अपडेशन का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराते हुये डाटा इण्ट्री की अद्यतन प्रगति सहित दिनांक 07 मई, 2025 को प्रातः 10:00 बजे से राज्य परियोजना कार्यालय सभागार में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में आहूत समीक्षा बैठक में स्वयं तथा जिला समन्वयक (एम०आई०एस० ) / ई०एम०आई०एस० इंचार्ज (जो यू-डायस + का कार्य देख रहा हो ) के साथ समय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

भवदीया,
(एकता सिंह)
अपर राज्य परियोजना- निदेशक

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org