Eco Club : समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA, BEO, DCs, SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें।

Eco Club : समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA, BEO, DCs, SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें।

कृपया शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा साझा की गई *संलग्न रिपोर्ट* का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि जनपदवार अद्यतन विद्यालयों द्वारा *इको क्लब पोर्टल पर Login* किए जाने के संबंध में है। उक्तानुसार अद्यतन मात्र 29822 विद्यालयों द्वारा ही पोर्टल पर लॉगिन किया गया है। यह स्थिति अत्यन्त खेदजनक है। निर्देशित किया जाता है कि : 

  1. समस्त विद्यालयों द्वारा पोर्टल पर लॉगिन सुनिश्चित किया जाए।  
  2. पोर्टल पर *Login* करने में किसी समस्या के दृष्टिगत शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिदिन संचालित किए जा रहे *हैंड होल्डिंग सेशन* (पूर्वाह्न *9 बजे से 11 बजे तक*) में जुड़ें।
Eco Club for Mission LiFE

       अतः उक्त के संबंध में निर्देशित किया जाता है कि अपने जनपद के समस्त *प्रधानाध्यापकों /Eco Clubs for Mission LiFE के प्रभारी शिक्षकों* को उक्त पोर्टल पर Login किए जाने तथा *"QR Codes For Flora"* गतिविधि को पोर्टल पर अपलोड किए जाने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें।

*आज्ञा से,*
 *महानिदेशक*
 *स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*


Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org