पुरानी पेंशन के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर 01 मई को होने वाला धरना स्थगित

पुरानी पेंशन के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर 01 मई को होने वाला धरना स्थगित 

एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) के खिलाफ और पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग के लिए एक मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रस्तावित राष्ट्रीय स्तर पर रैली स्थगित कर दी गई है। पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन (एनएमओपीएस) की ओर से रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार देशहित में प्रस्तावित रैली स्थगित कर दी गई है। वहीं, 30 अप्रैल को सोशल मीडिया एक्स पर देशभर में ऑल इंडिया ट्विटर कैंपेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 

एक मई को संगठन से जुड़े देश भर के एक करोड़ से अधिक शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी सभी जिला मुख्यालयों में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीयों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकालेंगे और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।


Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org