जिला पंचायत अध्यक्ष भदोही ने नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय भवन का उद्घाटन किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष भदोही ने नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय भवन का उद्घाटन किया।
भदोही । आज भदोही जिले के अभोली ब्लॉक के गौरा न्याय पंचायत के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल गौरा द्वितीय में नवनिर्मित मूल भवन का उद्घाटन जनपद के प्रथम नागरिक माननीय अनिरुद्ध त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती की आराधना पूजा बाद फीता काटकर किया गया। साथ ही सत्र 2024-25 में अभोली ब्लॉक के सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान भी माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अभोली ब्लॉक इकाई अध्यक्ष श्री भूपेंद्र कुमार यादव द्वारा मुख्य अतिथि एवं मंच पर उपस्थित विशिष्ट जनों का शाल ओढ़ाकर फूल माला से सम्मान एवं स्वागत किया गया। विद्यालय के शिक्षक शावेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार यादव (फौजी), अजय पाण्डेय एवं चंद्रभूषण पाण्डेय आदि ने पुष्प गुच्छ भेंटकर मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत एवं सम्मान किया।
आपको बताते चले कि इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल गौरा में भवन जीर्ण शीर्ण होने के कारण शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को अध्यापन-अध्ययन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। बेसिक शिक्षा परिषद के समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण कराया गया जिससे शिक्षकों, बच्चों एवं ग्रामीणों में काफी खुशी दिखी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष महोदय ने अपने अभिभाषण में कहा कि अच्छे कार्य और व्यवहार के धनी व्यक्तित्व का सदैव समाज सम्मान करता है। आज नए भवन का निर्माण होने से ग्रामसभा के नए भवन में बच्चों को सुरक्षित माहौल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। मुख्य अतिथि ने शिक्षक समुदाय से अपील करते हुए कहा कि किसी विद्यालय में यदि कोई मूलभूत समस्या है तो मुझे जरूर बताएं मै प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने का काम करूंगा। मुख्य अतिथि महोदय ने प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को भी गिनाया और सभी ग्रामीणों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में नामांकन कराने की अपील भी किया।
उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक जिला अध्यक्ष घनश्याम यादव, अनुराग कुमार (मंत्री उ०प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ) कैलाश यादव (पूर्व अध्यक्ष उ०प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ), ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, डॉ० अरुणेश तिवारी (प्र०अ०), गजऊ शुक्ला, समाजसेवी राज कुमार पाण्डेय, बंशीधर कन्नौजिया (वरिष्ठ उपाध्यक्ष उ०प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ), तारा चंद्र (प्र०अ०), पूर्व एआरपी पाल संतोष, डॉ० शैलेन्द्र यादव (प्र०अ०), प्रमोद कुमार यादव (इं०प्र०अ०) लाल बाबू (इं०प्र०अ०), जय प्रकाश (इं०प्र०अ०), महेश सिंह (एफ०एल०एन०), बीरेंद्र पाण्डेय, भैरवानंद यादव (नोडल संकुल), कमलेश पाण्डेय कमल (कवि शिक्षक), राम संजीवन (स्पेशल एजुकेटर) आदि विशिष्ट शिक्षक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।