प्रार्थना सभा में राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं होने पर शिक्षक निलंबित

प्रार्थना सभा में राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं होने पर शिक्षक निलंबित

अलीगढ़। विद्यालय में प्रार्थना सभा में राष्ट्रगान के दौरान एक शिक्षक खड़े नहीं हुए। वह कुर्सी पर बैठे रहे। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो भी बना लिया। इस आधार पर उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई। जांच हुई तो शिकायत सही पाई गई। प्रधानाध्यापिका और शिक्षकों ने भी इसकी पुष्टि की। इस पर बीएसए ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

दरअसल शिक्षक गुलजार अहमद राष्ट्रगान के समय कुर्सी पर बैठे रहे थे। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई। वीडियो भी भेजा गया। इसकी जांच बीईओ लोधा ने की। जांच में वह प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org