आखिर शिक्षक के अंतिम दिन भी सम्मान देने में दिक्कत क्या है? - विवेकानंद आर्या अध्यक्ष TSCT

आखिर शिक्षक के अंतिम दिन भी सम्मान देने में दिक्कत क्या है? - विवेकानंद आर्या अध्यक्ष TSCT

मैं मानता हूँ कि नियमतः विद्यालय अवधि में शिक्षक को सिर्फ विद्यालय में रहना चाहिए। पर क्या तमाम तरीके के कार्यक्रम जो आए दिन होते रहते है उसमें शिक्षक की ड्यूटी लगा दी जाती है, कोई परीक्षा हो आयोजन हो अब तो कोई भी सरकारी कार्यक्रम हो शिक्षक की ड्यूटी लगा दी जाती है तब भी तो शिक्षक जाता है।

क्या विभाग को खुद ही शिक्षकों के सम्मानजनक विदाई का प्रबंध नहीं करना चाहिए? न पेंशन न कोई फंड कम से कम सम्मान जनक विदाई तो की जा सकती है?


हर वर्ष दर्जन भर ट्रेनिंग, TLM मेला, हर माह 2/3 मीटिंग,स्कूल चलो अभियान रैली,उन्मुखी करण की मीटिंग, SMC कि कीटिंग जैसे कार्यों के लिए शिक्षक अक्सर BRC पर बुलाए जाते हैं,इस बार तो निपुण विद्यालयों के लिए कार्यक्रम तक किया गया तो क्या 31 मार्च को विभाग की तरफ से शिक्षकों की विदाई का कार्यक्रम नहीं रखा जा सकता क्या?

आखिर शिक्षक के अंतिम दिन भी सम्मान देने में दिक्कत क्या है?


Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org