माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जारी किया शैक्षिक कैलेंडर फरवरी में होगी बोर्ड की परीक्षा, देखें जारी शैक्षिक कैलेंडर

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जारी किया शैक्षिक कैलेंडर फरवरी में होगी बोर्ड की परीक्षा, देखें जारी शैक्षिक कैलेंडर 

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने नए सत्र 2025-26 की शुरुआत के साथ मंगलवार से नए सत्र का शैक्षिक कैलेंडर भी जारी कर दिया है। इसमें हर महीने के अनुसार पाठ्यक्रम को पूरा करने और उसके आधार पर मासिक टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड परीक्षा फरवरी में और प्री बोर्ड जनवरी के दूसरे सप्ताह में कराने की व्यवस्था पूर्ववत रहेगी।

Academic Calendar 2025 UP BOARD

शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार मासिक पाठ्यक्रम के आधार पर बहुविकल्पीय सवालों पर आधारित मासिक टेस्ट मई के दूसरे सप्ताह में होगा। जुलाई के दूसरे सप्ताह में वर्णनात्मक सवालों का टेस्ट होगा। छमाही परीक्षा अक्तूबर के दूसरे व तीसरे सप्ताह में और प्रयोगात्मक परीक्षाएं सितंबर के दूसरे सप्ताह में होंगी। जनवरी के पहले सप्ताह तक कोर्स पूरा करना अनिवार्य होगा। प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं जनवरी के दूसरे सप्ताह में होंगी। निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि कक्षा 10 व 12 की प्री बोर्ड लिखित परीक्षा जनवरी के तीसरे सप्ताह में होंगी। कक्षा नौ व 11 की वार्षिक परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह में होंगी। नए सत्र में नया सवेरा कार्यक्रम के तहत अप्रैल के हर सप्ताह में दो दिन शिक्षा अधिकारी सुबह सभाओं में जाकर अनुशासन, जीवन मूल्यों, कॅरिअर आदि की जानकारी देंगे।

वहीं गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप व समर कक्षाएं भी चलेंगी। साल में दो बार शिक्षक अभिभावक समिति की बैठक होगी। शिक्षकों को शिक्षक डायरी दी जाएगी। विद्यालयों की वेबसाइट पर स्कूल की गतिविधियों को दिखाया जाएगा। विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनका रिपोर्ट कार्ड भी बनेगा।

मासिक पाठ्यक्रम की PDF डाउनलोड करें 👇 

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org