स्कूल चलो अभियान 1 अप्रैल 2025 से प्रारम्भ किये जाने के सम्बन्ध में नवीन आदेश देखें।
स्कूल चलो अभियान 1 अप्रैल 2025 से प्रारम्भ किये जाने के सम्बन्ध में नवीन आदेश देखें।
'स्कूल चलो अभियान 2025 ́ दिनांकः 01.04.2025 से प्रारम्भ किये जाने के सम्बन्ध में।
कृपया उपर्युक्त विषयक उ०प्र० शासन बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 के शासनादेश संदर्भ सं0 68-5099/105/2024- 1/919155/2025 दिनांक 27 मार्च, 2025 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा शैक्षिक सत्र 2025-26 में "स्कूल चलो अभियान" के संचालन के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश निर्गत किए गए है।
इस सम्बन्ध में अवगत कराना है कि "शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियत्रंण अभियान का शुभारम्भ दिनांक 01.04.2025 को पूर्वाह्न 11:40 बजे से माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश द्वारा बरेली कालेज मैदान, जनपद बरेली से किया जा रहा है ।
प्रदेश के समस्त जनपदों में कार्यक्रम का शुभारम्भ, मा० मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के तत्काल बाद मा० प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जनपद के मा० सांसद / मा० विधायकगण तथा विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में कराना सुनिश्चित किया जाए । मा० मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जा रहा है। जनपदों में कार्यक्रम के आयोजन - स्थल के साथ-साथ अधिकाधिक स्थानों यथा- डायट, ब्लॉक संसाधन केन्द्र एव विद्यालयों पर सजीव प्रसारण दिखाये जाने हेतु समुचित व्यवस्था करायी जाए ।
कृपया अपने जनपद में उक्त "स्कूल चलो अभियान" एवं "संचारी रोग नियंत्रण अभियान" कार्यक्रम का शुभारम्भ भव्य एवं प्रभावी रूप में आयोजित कराने का कष्ट करें। संलग्नकः उक्तवत् ।