शिक्षक भर्ती का पता नहीं, पर डीएलएड का क्रेज कायम

शिक्षक भर्ती का पता नहीं, पर डी०एल०एड० का क्रेज कायम

प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में सात सात साल से शिक्षक भर्ती नहीं आई है। इसके बावजूद डीएलएड का आकर्षण बरकरार है। डीएलएड प्रशिक्षण 2024 सत्र के लिए 12 मार्च को संपन्न प्रवेश प्रक्रिया में 1.89 लाख अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया है। यह स्थिति तब है कि प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती 2018 के बाद नहीं आई है और उच्च प्राथमिक स्कूलों में सीधी भर्ती बंद है। 

  • यूपी में 2018 के बाद से नहीं आई प्राथमिक शिक्षक भर्ती
  • 2023 सत्र में 1.92 लाख प्रशिक्षुओं ने लिया था प्रवेश
  • 2024 सत्र में 1.89 लाख अभ्यर्थियों ने लिया दाखिला

डीएलएड 2024 सत्र में प्रवेश के लिए 3,25,440 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से 18 फरवरी तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) और निजी कॉलेजों में प्रवेश दिए गए, जबकि अल्पसंख्यक संस्थाओं में दो से 12 मार्च तक प्रवेश की अनुमति दी गई थी। अंतिम तिथि तक 239500 सीटों के सापेक्ष 189424 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है।  वहीं अल्पसंख्यक संस्थानों की 12,225 सीटों में से 9460 पर प्रवेश हुए हैं। पिछले साल 192759 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया था। इस सत्र में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को भी प्रवेश में मौका दिया गया था। 

जानकारों की मानें तो प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती से बीएड अभ्यर्थियों के बाहर होने के बाद से एक बार फिर से डीएलएड के प्रति आकर्षण बढ़ा है। प्रशिक्षुओं का मानना है कि जब भी भर्ती आएगी तो उन्हें ही मौका मिलेगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने 189424 प्रशिक्षुओं के प्रवेश की पुष्टि की है।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org