Summer Camp : गर्मी की छुट्टियों में खुलेंगे परिषदीय स्कूल, 20 मई से 15 जून के बीच स्कूलों में लगेंगे समर कैंप

Summer Camp : गर्मी की छुट्टियों में खुलेंगे परिषदीय स्कूल, 20 मई से 15 जून के बीच स्कूलों में लगेंगे समर कैंप

इस बार उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूल गर्मी की छुट्टियों में भी खोले जाएंगे। इस दौरान यहां समर कैंप के अलावा दूसरी गतिविधियां का होगा आयोजन। ग्रीष्मकालीन समर कैंप में बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई के साथ ही अतिरिक्त गतिविधियों से भी जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

CM : YOGI ADITYANATH 

परिषदीय स्कूलों में समर कैंप 20 मई से 15 जून के बीच चयनित विद्यालयों में आयोजित किए जाएंगे। समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हुए सीखने के लिए प्रेरित करना है। विभाग इस पर लगभग 200 करोड़ खर्च करेगा। यह पहल न सिर्फ बच्चों के शैक्षिक विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि उनकी छिपी प्रतिभाओं को निखारने में भी मददगार साबित होगी। 

अब तक इस तरह की कवायद सिर्फ प्राइवेट स्कूलों में ही होती रही है। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार कैंप में फाउंडेशनल लिट्रेसी और न्यूमेरेसी (एफ0एल0एन0) पर आधारित गतिविधियां होंगी। जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास, योग, खेलकूद, विज्ञान-तकनीक आधारित प्रयोग, कला-सांस्कृतिक कार्यक्रम और पर्यावरण के प्रति उन्हें जागरूक बनाया जाएगा। कैंप सुबह डेढ़ घंटे तक ही आयोजित किए जाएंगे। शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षकों की देखरेख में कैंप का संचालन होगा। कैंप में बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के तहत गुड़ की चिक्की, बाजरे का लड्डू, रामदाना लड्डू, गुड़-चना और लैया पट्टी जैसी पौष्टिक खानपान की चीजें भी दी जाएंगी।
Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org