मानव सम्पदा पोर्टल का प्रयोग करते हुए मैरिट बेस्ड ऑनलाइन ट्रांसफर किये जाने के संबंध में।

मानव सम्पदा पोर्टल का प्रयोग करते हुए मैरिट बेस्ड ऑनलाइन ट्रांसफर किये जाने के संबंध में।

विषय: मानव सम्पदा पोर्टल का प्रयोग करते हुए मैरिट बेस्ड आनलाइन स्थानान्तरण

उपर्युक्त विषयक कृपया अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय पत्र संख्या- 7.8/चौलीस- लो0शि05/2025-03 लो0शि022011 (टी० सी०कुवर) दिनांक 27-01-2025 (प्रेति संलग्न) का संलग्नक सहित संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।

2- उपर्युक्त संदर्भित पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अपेक्षा की गई है कि वर्ष 2025 में समस्त विभागों (नियुक्ति एवं गृह विभाग को छोड़कर) द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल का प्रयोग करते हुए मैरिट बेस्ड आनलाइन स्थानान्तरण किए जाए तथा इस हेतु अधिकारियों / कर्मचारियों के चिन्हीकरण तथा मैरिट निर्धारण की प्रक्रिया की तैयारी 31 मार्च, 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर ली जाए ।

3- अतः इस सम्बन्ध में उपर्युक्त संदर्भित पत्र दिनांक 27-1-2025 की प्रति प्रेषित करते हुए मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उ0प्र0 शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह क श्रेणी के अधिकारियों के समबन्ध में मानव सम्पदा पोर्टले का प्रयोग करते हुए तथा इस हेतु अधिकारियों कर्मचारियों के चिन्हीकरण तथा मैरिट निर्धारण की प्रक्रिया की तैयारी 31 मार्च, 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किये जाने के समबन्ध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें। प्रकरण मा० मुख्यमंत्री जी के आदेशों से आच्छादित है। अतः व्यक्तिगत ध्यान अपेक्षित है। 

(निरंजन प्रसाद) अनु सचिव ।

पूरा आदेश यहां से देखें 👇

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org