आउटसोर्स महिला कर्मियों को भी मिलेगा मातृत्व अवकाश, इस दौरान मानदेय में नहीं होगी कटौती
आउटसोर्स महिला कर्मियों को भी मिलेगा मातृत्व अवकाश, इस दौरान मानदेय में नहीं होगी कटौती
लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने आउटसोर्स महिला कर्मियों को भी मातृत्व अवकाश देने की कार्यवाही को अमल में लाने जा रही है। आउटसोर्स कर्मियों की भर्ती के लिए बनाई जा रही नई नीति में इसका प्रावधान किया जाएगा। ईएसआई से निर्धारित नियमों को नई नीति में रखने का प्रावधान है।
राज्य सरकार ने आवश्यकता आधारित विभागों में आउटसोर्स कर्मियों को रखने की सुविधा प्रदान की है। इनकी भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम बनाया जा रहा है। महिलाओं को दो बच्चे पैदा होने पर 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा। इस दौरान उनका पैसा नहीं कटेगा। बीमार होने पर 91 दिन तक 70 भुगतानयुक्त, असाध्य रोग पर 124 से 309 दिन की 80 भुगतान युक्त छुट्टियां दी जाएंगी। गर्भपात होने की स्थिति में 42 दिन की छुट्टी मिलेगी। कार्मिक और परिवार को ईएसआई से इलाज भी मिलेगा।