यूपीएस के विरोध में 1 अप्रैल को काला दिवस मनाएंगे कर्मी

यूपीएस के विरोध में 1 अप्रैल को काला दिवस मनाएंगे कर्मी

पुरानी पेंशन बहाली एवं यूनिफाइड पेंशन योजना के विरोध में चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उ.प्र. की ओर से शुक्रवार को बलरामपुर अस्पताल परिसर स्थित राजकीय नर्सेज संघ उप्र. के कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अटेवा/एनएमओपीएस के नेतृत्व में एक अप्रैल को पूरे देश में काला दिवस मनाया जाएगा। महासंघ अटेवा का पूरा समर्थन करेगा। स्वास्थ्य कर्मचारी जनपद में जिलाधिकारी के माध्यम से काला फीता बांधकर काला दिवस मनाएंगे।

  • जन चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ ने किया अटेवा का समर्थन

महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार, एलटी एसो. के महामंत्री कमल श्रीवास्तव, प्रवक्ता सुनील कुमार, डीपीए लखनऊ शाखा के मंत्री कपिल वर्मा, ऑप्ट्रोमेट्रिस्ट एसो. के पूर्व अध्यक्ष सर्वेश पाटिल, राजकीय नर्सेज संघ से अमिता रौस, स्मिता, गितांशु, राजेश, जितेंद्र, महेंद्र, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के शैलेंद्र सिंह आदि रहे।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org