संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) -2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के सम्बन्ध में सूचना।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) -2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के सम्बन्ध में सूचना।
पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 के ऑनलाइन आवेदन पहले ही शुरू हो चुके हैं। प्रदेश के राजकीय, अनुदानित, पीपीपी मॉडल एवं निजी पॉलीटेक्निक संस्थाओं में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल, 2025 है। ऑनलाइन आवेदन संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर जाकर करना होगा।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव सिंह ने बताया कि सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये प्रति ग्रुप निर्धारित है। प्रत्येक अभ्यर्थी अधिकतम तीन ग्रुपों में आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में मदद के लिए प्रदेश के सभी पॉलीटेक्निक संस्थानों में हेल्प सेंटर स्थापित किए गए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां एवं दिशानिर्देश परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।