बिना हेलमेट बाइक पर पीछे बैठे तो होगी, आरटीओ और पुलिस विभाग मिलकर संयुक्त रूप से चलाएंगे चेकिंग अभियान
बिना हेलमेट बाइक पर पीछे बैठे तो होगी, आरटीओ और पुलिस विभाग मिलकर संयुक्त रूप से चलाएंगे चेकिंग अभियान
लखनऊ। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर बाइक सवारों पर नकेल कसने की तैयारी है। बगैर हेलमेट बाइक सवारों के लगातार चालान किए जा रहे हैं।
अब बाइक के पीछे बैठने वालों की भी चेकिंग की जाएगी। वह चाहे युवा हों या चार वर्ष की उम्र से ज्यादा के बच्चे हो, बाइक पर पीछे बैठने वाले सभी लोगों के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य है। एक दिन पहले संपन्न हुई सड़क सुरक्षा की बैठक में तय हुआ कि आरटीओ और पुलिस मिलकर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाएंगे। चेकिंग के दौरान पीछे बैठने वाले बच्चे से लेकर बड़े तक अगर हेलमेट नहीं पहने होंगे तो चालान होगा। सड़क दुर्घटनाओं में बगैर हेलमेट बाइक सवार ही सबसे ज्यादा हताहत हो रहे।
'नो हेलमेट-नो फ्यूल' :अब यूपी में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल!