'नो हेलमेट-नो फ्यूल' :अब यूपी में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल!
'नो हेलमेट-नो फ्यूल' :अब यूपी में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल!
लखनऊ, सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए परिवहन आयुक्त ने सभी जिलों में सख्त कदम उठाने की कवायद शुरू कर दी है। कमिश्नर ने बुधवार को सभी डीएम और एसपी को पत्र भेजा है कि हेलमेट नहीं पहनने वालों के वाहनों का चालान काटा जाये।
पेट्रोल पंप संचालकों से संवाद करें और कर्मचारियों को जागरूक करें कि वे हेलमेट न पहनने वालों को पेट्रोल न दें। पत्र में उन्होंने साल 2019 में नोएडा में नो हेलमेट-नो फ्यूल व्यवस्था को सख्ती से लागू करने का उदाहरण भी दिया है। परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने पत्र में हर 15 दिन में समीक्षा करने को कहा है।
चार साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए भी हेलमेट जरूरी है
चार साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए भी हेलमेट जरूरी है। केवल सिख धर्म के लोगों को पगड़ी के कारण इस नियम से छूट है। कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा है कि शहरी क्षेत्रों में यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट की तरह लागू की जाये।